जागरूकताराजनीतिशेखपुरास्वास्थ्य

भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा, लोगों से की अपील

शेखपुरा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिये सरकार के द्वारा लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी नागरिक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के बिभिन्न टीकाकरण केंद्रों में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार मंडल ने बताया कि आज अरियरी, शेखपुरा घटकुसुम्भा एवं बरबीघा अस्पताल का भ्रमण कर वहां मौजूद लोगों को टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

साथ ही उन्होंने पार्टी की तरफ से लोगों से आगे आकर अपना एवं अपने परिवारवालों को टीका लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बिना कोरोना को रोकना असम्भव है। इस मौके पर उनके साथ ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलराम कुमार आनंद, नगर मंत्री पवन कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!