अपराधशेखपुरा

दोस्तों में हुई अन-बन के बाद मार-पीट में एक घायल, प्राथमिकी दर्ज

बीते सोमवार को शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला निवासी निक्कू पांडे नामक युवक को कुछ युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। जिसमें उक्त युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद युवक के परिजनों के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया। घायल युवक के द्वारा कल मंगलवार को मिशन ओ पी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जिसमें युवक के द्वारा नरसिंहपुर गांव निवासी रजनीश कुमार एवं लल्लू यादव नामक युवक पर मार-पीट करने का आरोप लगाया गया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार-पीट की इस घटना में शामिल सभी युवक निक्कू पांडे के दोस्त थे। रोज सभी का एक साथ ही उठना-बैठना होता था। किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई, जिसके कारण ये घटना घटित हुई है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सभी युवक आपराधिक किस्म के हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!