
संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की आज से हुए राज्य स्तरीय हड़ताल का शेखपुरा में covid-19 की लड़ाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसका दावा करते हुए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इस हड़ताल को देखते हुए शेखपुरा नगर परिषद के गिरिहिंडा जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर से 30 नर्सेज को आज बिभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है। जो अपना कार्य बखूबी कर रही हैं। आज जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लगभग 600 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है।
वहीं सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जीएनएम के अंतिम वर्ष की छात्राओं को प्रतिनियुक्त कर स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को बेहतर ढंग से किये जाने का निर्देश मिला है। साथ ही10 डॉक्टर को संविदा पर बहाल करना है। जिसके तहत 8 डॉक्टर को बिभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि टेक्निशियन और वार्ड बॉय को भी बहाल किया जाना है, जो अभी प्रक्रियाधीन है। इसके अलावे 25 और नर्सों की बहाली भी जल्द ही कि जाएगी।