
शेखपुरा जिले में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन हो रहा है। अब इसे प्रशासनिक सख्ती का अभाव कहें या आम लोगों की मजबूरी, पर यहां राज्य सरकार के इस प्रतिबंध को कोई भी मानने को तैयार नहीं है। यहां के बरबीघा बाजार में आज कल आम दिनों से कुछ ज्यादा ही भीड़-भाड़ देखने को मिल रहा है।

मात्र 4 घण्टे में ही सामान खरीदकर घर जाने की जल्दीबाजी में लोग आपा-धापी करने पर उतारू हो जाते हैं। दुकानदारों को भी चोरी-छिपे सामानों की बिक्री की जल्दबाजी होती है। जिसके कारण बाजार में घण्टों जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाना असंभव हो जाता है। कमोवेश पूरे जिले के सभी प्रमुख बाजारों का यही हाल है। हालांकि 11 बजते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के साथ बरबीघा और मिशन ओ पी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिसमें 2 दुकानदारों से कुल 3000 रुपये आर्थिक दंड भी वसूला गया। वहीं अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिसिया डंडे का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया। भीड़ खत्म हो गई, दुकानें बंद हो गईं और लोग अपने-अपने घरों के लिये कूच कर गए।

पर लग्न और त्योहार के इस मौसम में 7 से 11 बजे तक भीड़ पर काबू कर पाना प्रशासन के लिए थोड़ी मुश्किलें पैदा जरूर कर रहा है। वरीय पदाधिकारियों को जल्द ही इस समस्या से निपटने के लिये कोई ठोस समाधान निकालने की आवश्यकता है। क्योंकि कोरोना से छिड़ी इस जंग में भीड़ सबसे बड़ी समस्या है। बिना इसपे काबू किये इस जंग में जीत असम्भव है।