जागरूकतालापरवाहीशेखपुरास्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण के मामले में पहले पायदान पर है शेखपुरा, अब भी सचेत नहीं हुए तो और बिगड़ सकती है स्थिति

शेखपुरा जिला कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे राज्य में पहले पायदान पर है। केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजे आंकड़े के मुताबिक 10% से ज्यादा संक्रमित बिहार के 12 जिलों में 30.6% की दर से शेखपुरा सबसे पहले नम्बर पर है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी को बचाने के लिए खुद भी इन नियमों का पालन करना होगा। क्या जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण काम है और काम जरूरी भी हो सकता है। लेकिन अगर आप जीवित ही नहीं रहेंगे तो फिर काम करने वाला कौन होगा। आप पर बच्चों की परवरिश करने की जिम्मेदारी है, अपनी परिवार के हर जरूरतों को पूरा करने का दायित्व भी है।

इन तमाम सवालों का जवाब आपको देना है। इसलिए आपसे बार-बार गुजारिश है, अनुरोध है कि अपनों के साथ अपने परिवार का अपने बच्चों का ख्याल जरूर रखें।मीडिया में कोरोना संक्रमित की जो तस्वीरें आ रही हैं। उसको देखकर भी आप सचेत नहीं हो रहे हैं। सबकुछ प्रशासन के जिम्मे नहीं छोड़ना चाहिए, अपना भी कुछ कर्तव्य है। अपने दायित्वों का निर्वाह करें और इस आपदा से निपटने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करें। तभी जल्द से जल्द पूरे बिहार में संक्रमण के मामले में प्रथम से हम अंतिम पायदान पर आ पाएंगे। याद रखिये आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!