
शेखपुरा जिले के कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिये अब जिला मुख्यालय में ही व्यवस्था की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जखराज स्थान स्थित कोविड केअर सेंटर में 10 बेड पर निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पाईपलाइन बिछाया जा रहा है। इसमें से 6 बेड को सघन चिकित्सा और 4 को वेंटीलेटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। कम ऑक्सीजन लेबल वाले गंभीर मरीजों को अब यहाँ भर्ती किया जायेगा। जल्द ही जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र पर तैनाती के लिए वेंटीलेटर संचालक स्वास्थ्य कर्मी के अलावे एनेस्थेसिया के स्पेशल डाक्टर को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक इस कोविड केयर सेंटर पर कुल 100 उपलब्ध हैं। मरीजों की उचित चिकित्सा हेतु डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मिलाकर 42 स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात कार्यरत हैं। इसके आलावे भोजन, सफाई एवं अन्य सेवाओं के लिये दो दर्जन से ज्यादा लोग इस सेंटर पर मौजूद हैं। इन सेवाओं के शुरू होने के बाद अब बेहद गंभीर मरीजों को भी बाहर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बताते चलें कि जिलाधिकारी इनायत खान के विशेष निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की इस तैयारी से आने वाले समय में जिलेवासियों को काफी लाभ पहुंचने की संभावना है।