शेखपुरासुखद समाचारस्वास्थ्य

65 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस से जीत लिया जंग, 24 घण्टे में 151 मरीज हुए ठीक

शेखपुरा में कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होनेवालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज जिले में कुल 151 संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। जिनमें कोसरा पंचायत के बेलछी गांव की 65 वर्षीय मालती देवी भी शामिल हैं। ये बिगत 8 मई को जखराज स्थान स्थित कोविड केअर सेंटर में भर्ती हुई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती के समय उनकी स्थिति काफी नाजुक थी, लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के कारण वो शीघ्र ही स्वस्थ होकर आज अपने घर चली गई।

बताते चलें कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर सभी दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारी कोविड-19 के संक्रमण से मुक्ति हेतु लगातार प्रयासरत्त हैं। ल सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार इसके लिए सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की तरफ से जिलेवासियों से लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन करने एवं अपने घर में रहने की अपील की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!