खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
अक्ल है तो शक्ल को छुपा के रखो- जिला प्रशासन शेखपुरा
शेखपुरा जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी चौक चौराहों, बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। इस संदर्भ में चेवाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गठित प्रशासन की टीम के द्वारा सभी क्षेत्रों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। सभी स्थानों पर लॉक डाउन का पूरी तरह अनुपालन कराया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि घरों से बाहर नहीं निकले, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करें। समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से अवश्य साफ करते रहें। इसके अलावे भीड़-भाड़ से दूर रहें। भीड़ नहीं लगाएं। यदि अक्ल है तो अपनी शक्ल को हमेशा छुपा कर रखें।