जरा हट केजागरूकताशेखपुरासुखद समाचारस्वास्थ्य

कोरोना से डटकर करें मुकाबला, कोरोना योद्धा से जानें कैसे पूरे परिवार सहित जीता जंग

शेखपुरा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इससे जंग जीतने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सावधानी और सजगता के साथ घर में ही रहकर इस वायरस पर जीत हासिल किया जा सकता है। बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव निवासी राजेश कुमार राजू ने इस बात का उदाहरण पेश किया है। कुछ दिनों पहले इनके परिवार में इनकी माँ, पत्नी, इनका पुत्र और ये कुल 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद ये सभी अपने घर में ही आइसोलेट हो गए। डॉक्टरों की सलाह पर परिवार के सभी लोगों ने खुद का इलाज शुरू किया। काढ़े के साथ गर्म पानी में लौंग डालकर भाप का सेवन भी किया। माँ के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर स्थानीय स्तर पर उसकी व्यवस्था कर उन्होंने उनका खास ख्याल रखना शुरू किया। कुछ ही दिनों में सभी लोगों ने इस वायरस से जंग जीत लिया।

राजेश कुमार राजू ने इस दौरान हुए अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आईसोलेशन का मतलब आदमी से किनारा कर लेना बिल्कुल नहीं होता। सावधानी बरतें, पर कभी भी मरीज़ को अकेलापन मत महसूस होने दें। व्यक्ति अगर अकेला महसूस करता है तो वो ज़्यादा हतोत्साहित होता है और डर ज़्यादा हावी होता है। उन्होंने कहा कि घर के सभी लोग पोज़िटिव थे, पर इन्होंने कभी किसी पर डर को हावी नहीं होने दिया। मां को ऑक्सिजन देना पड़ा पर घर पर ही रहा और अंततः कोरोना को हारना पड़ा। अभी सारे सदस्य पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!