
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने आम लोगों की सुरक्षा के लिये पूरे बिहार में लॉक डाउन लगा रखा है। लेकिन आम लोगों ने ही इस प्रतिबंध की धज्जियां उड़ा रखी है। शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा में कोरोना गाइड लाइन को ताक पर रखकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ भी जुट रही है। जिसमें कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन साफ देखा जा रहा है। सवाल ये उठता है कि खुले आम भीड़ लगाकर अगर इस तरह का आयोजन किया जाएगा तो कोरोना पर कैसे काबू पाया जा सकता है। इसका आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं।
सवाल ये भी उठता है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए लगाये गए लॉक डाउन को सफल बनाने हेतु आम लोग कितना सहयोग कर रहे हैं। अगर हर जगह यही होता रहेगा तो हम कब तक मास्क फ्री जीवन जीने योग्य हो पाएंगे। आज जर्मनी, फ्रांस, स्पेन यहां तक कि इंग्लैंड भी बिना मास्क के जश्न मना रहे हैं। ऐसे में हमें भी हमारे कर्तव्यों को समझने का वक़्त आ गया है। हमें भी आने वाले सुनहरे दिनों के लिये अभी ही कुछ दिनों के लिये रुकना होगा।