शेखपुरास्वास्थ्य

covid-19 के बढ़ते संक्रमण को जल्द रोकने हेतु जिले के सभी अस्पतालों में हो रहे सैम्पलों के जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश

शेखपुरा जिले में covid-19 के बढ़ते संक्रमण को जल्द रोकने हेतु जिले के सभी अस्पतालों में हो रहे सैम्पलों के जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में इसकी जांच की संख्या बढ़ाने के लिए डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिया गया है। जांच की संख्या बढ़ने से इस संक्रमण को रोकने का यह अभियान सफल होगा। उन्होंने इसके लिये एंटीजिन टेस्ट की संख्या को बढ़ाने का निर्देश जारी किया। जिसमें शेखपुरा में 300, बरबीघा 300, अरियरी 300, चेवाड़ा में 200, शेखोपुरसराय में 200 और घाटकुसुम्भा में 150 संख्या निर्धारित की गई है। वहीं आरटीपीसीआर से पहले की तरह की तरह जांच होता रहेगा।

इस संबन्ध में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि संक्रमण फैलने की संभावना के मद्देनजर अस्पतालों में covid-19 टेस्ट और वैक्सीनेशन को अलग-अलग किया जाना है। इसके लिये सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच केंद्र और टीकाकरण केंद्र को भी अलग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान द्रुतगति से चलाया जा रहा है। रविवार से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं एवं युवतियों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके अलावे 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का भी निरंतर टीकाकरण किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!