
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के कसार थाना क्षेत्र के चक अवगिल गांव में जमीन की खातिर एक शख्स को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद 40 वर्षीय शिवबालक शर्मा ने अनुमंडलाधिकारी से न्याय की अपील की है। उस संबन्ध में पीड़ित ने बताया कि वो बाहर में मजदूरी करता है। गांव में उसके पूर्वज के नाम से एक ख़ातियानी जमीन है, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर मकान बनाने की कोशिश की जा रही थी। इस बात की जानकारी जब उसे मिली तो उसने गांव आकर उन लोगों को ऐसा करने से रोका।
इसके बाद उनलोगों के द्वारा उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही यह भी बताया कि इस मामले को लेकर अरियरी प्रखंड के सीईओ के पास आवेदन भी दिया गया था लेकिन कोई उचित कार्रवाई न होने से दूसरे पक्ष के लोगों का मनोबल ऊंचा हो गया है। उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से न्याय की अपील की है।