कोरोनाखास खबर/लोकल खबरलॉक डाउनशेखपुरा
शेखपुरा में 177 लोगों ने कोरोना को किया पराजित,91 पॉजेटिव का चल रहा है इलाज,सावधानी और सतर्कता से कोरोना पर लग सकती है लग़ाम- डीएम इनायत खान
शेखपुरा जिला में भी एक तरफ कोरोना पॉजेटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। तो उसी गति से सुधार भी हो रहा है। डीएम इनायत खान ने कहा कि कोरोना पॉजेटिव की जांच में गति लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। अभी तक शेखपुरा जिले में कुल 268 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिसमे 177 का सुधार भी हुआ है।
डीएम ने कहा है कि असतर्कता एवं लापरवाही के कारण ही इन दिनों कोरोना पॉजेटिव की संख्या बढ़ी है। लेकिन सुधार भी तीव्र गति से हो रहा है। डीएम ने कहा कि लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, जिसमें आम लोगों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। डीएम ने कहा कि प्रति दिन कोरोना पॉजेटिव की जांच में संख्या बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगों जांच हो सके।