जागरूकतापटनाबिहार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में सैकड़ों लोगों ने किया योगाभ्यास

Patna: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज राजधानी पटना के बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के ज्ञान परिसर में श्री राज नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सौजन्य से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर एस एन सिन्हा, प्रोफेसर बी तिवारी, प्रोफेसर जी एस पाल, संस्थान के निदेशक डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी, डॉ पुष्पा प्रियदर्शी व संस्थान के प्राचार्य एमके शर्मा सहित संस्थान के कर्मियों ने योगाभ्यास किया।

इस मौके पर प्रो डॉ एस एन सिन्हा ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और सभी अंग समान रूप से कार्य कार्य करने लगते हैं। शांति सद्भाव और समृद्धि का सबसे बड़ा कारण कारक योग हो सकता है। हम इसी वर्ष से विश्वविद्यालय में भी योग की शिक्षा देने की परंपरा शुरू करने वाले हैं। योगा साइंस हम बिहार वासियों के लिए वरदान होगा।

वहीं संस्थान के निदेशक डॉक्टर एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि योग रोग मुक्ति का साधन है। योग भगाए रोग.. अगर आप नित्य योग करते हैं तो किसी प्रकार का रोग आपके आसपास नहीं आता है। योग प्राणायाम आहार-विहार एवं शुद्ध जल, शुद्ध वायु का अगर रोज सेवन करते हैं तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। लेकिन जैसे ही इसको छोड़ देते हैं तो हमारा शरीर अस्वस्थ हो जाता है और रोगी शरीर में कुंठित मन रहने लगता है। इसलिए योग करना आज के परिपेक्ष में सबसे सरल साधन है। आज के दिन हमलोग ये संकल्प लें कि प्रत्येक दिन कुछ समय निकालकर योग जरूर करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!