
Sheikhpura: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। समाहरणालय के समीप स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त कई युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। छापेमारी जिले के सबसे चर्चित बाबा होटल में किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में सभी को आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ा गया है। होटल संचालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस संबन्ध में सदर थाना के अधिकारी ने बताया कि होटल में छापेमारी की गई। मौके से आपत्तिजनक अवस्था मे 3 युवक एवं 3 युवती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से थाने में पूछताछ जारी है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
खबर है कि इस होटल में काफी दिनों से देह व्यापार का यह अबैध धंधा चल रहा था। इसके खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। समाहरणालय के ठीक सामने स्थित होटल में इस तरह के धंधे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं शहर का नाम भी खराब हो रहा था। जिसके बाद आज स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सभी को हिरासत में ले लिया।