राजनीतिशेखपुरा

15 जून को बीजेपी सरकार के 9 साल के शासन काल के खिलाफ महागठबंधन का धरना, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से की अपील

Sheikhpura: केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल के शासन काल को महागठबंधन ने तबाही और बर्बादी का शासन करार दिया है। इसके खिलाफ महागठबंधन की सभी पार्टियां आगामी 15 जून को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर सोमवार को शेखपुरा जद यू की एक बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा की गई। जिसमें मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी मुकेश विद्यार्थी, शेखपुरा विधानसभा प्रभारी जीवन लाल चंद्रवंशी भी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि मोदी शासन के 9 साल जनता की चरम तबाही बर्बादी, लूट-दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है। महँगाई की मार से जनता त्रस्त है। यह पहली ऐसी सरकार है जो खाद्य पदार्थों से लेकर पाठ्य पुस्तकों व सामग्रियां पर भी टैक्स (जीएसटी) लगा रही है। रसोई गैस की कीमत 1300 रु प्रति सिलेण्डर पार कर गई है और लोग एक बार फिर से गोइठा व लकड़ी के युग में लौटने को विवश हैं। उज्जवला योजना के नाम पर गरीबों को केवल मूर्ख बनाया गया। प्रत्येक साल दो करोड़ रोजगार का वादा भी पूरी तरह झूठ साबित हुआ। केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार उनपर कोई बहाली नहीं कर रही है। विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति कभी सामने नहीं आई थी।

इस बार लोकसभा चुनाव में गरीब विरोधी इस सरकार को जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी। बिहार से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देगी। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिलास्तर के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को टास्क देते हुए कि आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस धरना प्रदर्शन में भाग लेकर केंद्र सरकार को मुंह तोड़ जवाब दें। साथ ही जनता के बीच जाकर उनकी नाकामियों को गिनाएं। इस बैठक में साकेत कुमार, शिवली यादव, अनिल साव, प्रमोद चन्द्रवंशी, राहुल कुमार सहित तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!