
Desk: भागलपुर के अगवानी घाट स्थित गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल पूरी तरह गंगा में समा गया। इस निर्माणाधीन महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिसके बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
उधर हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। साथ ही साथ उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।
बता दें कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहा 1711 करोड़ की लागत से बन रहा यह महासेतु मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। खगड़िया के अगुवानी से सुल्तानगंज तक करीब 3 किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है। इसके पूर्व भी इस पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर चुका था। इस बार खगड़िया की तरफ का निर्माणाधीन हिस्सा गिरा है। पुल के गिरते ही उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने का सरकार का सपना भी ध्वस्त होता नजर आ रहा है।