बिहारशिक्षाशेखपुरा

CBSE की 10th परीक्षा में संत मेरिस स्कूल की सेजल सिन्हा नंबर वन तो कशिश कुमारी बनी सेकंड टॉपर

Sheikhpura: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दशवीं की परीक्षा में बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपना जलवा दिखाया। रिजल्ट का प्रकाशन होते ही विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई।सेजल सिन्हा ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे मार्क्स हासिल किए। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस पीजे सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर प्रिंस पीजे ने बताया कि दशवीं किनीस परीक्षा में इस संस्थान से कुल 383 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 375 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 2 विद्यार्थी किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। 6 विद्यार्थी कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 33 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किया। वहीं 85 ने 80-89%, 98 ने 70 से 79%, 96 ने 60 से 69% अंक हासिल किया। जबकि 50 से 59 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 61 एवं 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों की संख्या मात्र 8 है I

सफल छात्र-छात्राओं में सेजल सिन्हा ने 94.6%, कशिश कुमारी ने 94.2%, मनीष कुमार 94%, भावेश कुमार 94%, रितिमा कुमारी 93.4% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों में श्रेयषी भारती, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, ख़ुशी कुमारी, आंचल सिंह, राजू कुमार, ख़ुशी कुमारी, मंटू कुमार, ख़ुशी चौधरी, मिस्टी रानी, अन्यन्शा परासर, प्रणव राज, वैष्णवी कुमारी, शालिनी कुमारी, सुरभि कुमारी, अमन कुमार, कुणाल कुमार, सुहानी कुमारी, कृष्णा कांत कुमार, अनिशा पटेल, सौम्या भारती, ख़ुशी राज, अमन रंजन, श्वेताभ प्रियम, कोमल भारती, रिया कुमारी, दीपाली रॉय का नाम शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!