
Sheikhpura: जिला मुख्यालय के वीआईपी रोड स्थित एसएस पैलेस में आज अखिल भारतीय धारी विकास मंच के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 2023 की मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में बेहतरीन रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व धारी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सहित मंच के अन्य सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार धारी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। इसलिए हमने हर साल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह हमारा लगातार दूसरा प्रतिभा सम्मान समारोह है। इसी तरह प्रत्येक साल यह समारोह अयोजिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा समाज भी अब शिक्षा के प्रति जागरूक हो गया है। लोग अपने बच्चों को शिक्षित करने लगे हैं।
इस अवसर पर मंच के द्वारा स्थानीय मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश राम, धर्मराज राम, विजय राम मौजूद रहे। वहीं आयोजन कर्त्ता के भूमिका विनोद राम अधिवक्ता, हरि किशोर राम, अरविंद कुमार आनंद, रवि कुमार, मनोज राम, रौशन कुमार, विकास कुमार, बहादुर राम, रामविलास राम ने निभाई।