
खत्म हुआ इंतजार, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को covid-19 के टीकाकरण की हो गई शुरुआत
लंबे इंतजार के बाद शेखपुरा जिला सहित पूरे प्रदेश में आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को covid-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहले से ही इसकी तैयारी कर ली गई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार जिले में आज 418 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि अरियरी प्रखंड में 69, बरबीघा में 80, चेवाड़ा में 40, घाटकुसुम्भा में 30, शेखोपुरसराय में 39, शेखपुरा में 100 एवं सदर हॉस्पिटल में 60 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। वहीं डीपीएम श्याम मनोहर निर्मल ने बताया कि टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सभी 7 केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए टीकाकरण किया गया।
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान 10 बजे के पहले से ही युवा एवं युवतिओं अपनी बारी के इंतजार में लाइन में खड़े होकर इंतजार करते पाए गए। टीका लगाने आये युवाओं ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी दिनों इंतजार के बाद आज टीका का लेने का अवसर मिला। covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। इस टीके का किसी के शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं पाया गया। इन युवाओं एवं युवतियों ने सभी जिलेवासियों से आगे आकर इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।