
Patna: शनिवार को राजधानी पटना के नाला रोड स्थित शिव मंदिर के समीप NEW IMPETUS SCHOOL AND XAVIER’S CLASSES का शुभारंभ किया गया। शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक डॉ विनोदानंद झा ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल भवन के आरक्षी उपाधीक्षक नवीन कुमार भी मौजूद रहे।
इस बाबत जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक व शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यहां योग्य शिक्षकों के द्वारा वर्ग 1 से 10 तक की पढ़ाई की जायेगी। साथ ही आईएससी, सीबीएसई व बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को उचित मार्गदशन में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के बाद क्लास प्रारंभ किया जाएगा।