
Sheikhpura: बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बख्तियारपुर से आज इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने गांव जाकर जनगणना कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। इसको लेकर शेखपुरा में भी विशेष तैयारी देखने को मिली। सभी प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनगणना कर्मियों को रवाना किया गया। इस मौके पर जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बरबीघा में अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो खिलाफत अंसारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार ने जबकि एडीएम अर्चना कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने हरी झंडी दिखाई।
इन सवालों का मांगा जाएगा जवाब
जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में गणना में शामिल कर्मी फिर से आपके दरबाजे तक जाएंगे और इससे संबधित सवाल पूछेंगे। फिर वे आपके जवाब को मोबाइल के माध्यम से पोर्टल में दर्ज करेंगे। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना में सवालों की लिस्ट भी दी गई है। जिसमें परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता/पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु (वर्ष में), लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कंप्यूटर / लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय स्थिति, सभी श्रोतों से मासिक आय शामिल हैं।
बता दें कि राज्य सरकार सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू करने के लिए अपनी आबादी की आर्थिक-सामाजिक स्थिति के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए इस तरह की कवायद कर रही है। इससे पहले प्रथम चरण में सभी मकानों की गिनती की गई। इस काम को 21 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब दूसरे चरण में गिनती शुरू हो चुकी है, जो 15 मई तक चलेगी।