
Sheikhpura: बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने अपना 129वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बरबीघा स्थित बैंक शाखा में भी केक काटकर स्थापना दिवस की बधाई दी गई। साथ ही ग्राहक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बैंक के अतिथि ग्राहक के रूप में नगर के पूर्व सभापति रौशन कुमार के साथ अन्य गणमान्य भी शामिल हुए। बैंक प्रबंधक अमित नारायण ने सभी का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर प्रबंधक ने बैंक के समस्त हितधारकों, ग्राहकों व स्टाफ सदस्यों को बैंक के 129वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पीएनबी का गौरवशाली इतिहास रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वदेशी बैंक की परिकल्पना पर इसकी नींव रखी थी। इस बैंक की स्थापना पंजाब केसरी लाला लाजपत राय ने 1894 में इसकी स्थापना की थी। और इसका आधिकारिक परिचालन 12 अप्रैल, 1895 को शुरु हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक देश का पहला स्वदेशी बैंक है। आज यह एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है।