जानकारीबिहाररोजगारशेखपुरा

PNB के सीएसपी केंद्र का उद्घाटन, प्रबंधक, पूर्व सभापति व चिकित्सक ने काटा फीता

Sheikhpura: शुक्रवार को बरबीघा नगर क्षेत्र के खलीलचक मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केंद्र का किया गया। बरबीघा ब्रांच के प्रबंधक अमित नारायण, नगर के पूर्व सभापति रौशन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद स्मिता कुमारी व मशहूर चिकित्सक डॉ कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पीएनबी के प्रबंधक ने बताया कि इस क्षेत्र में सीएसपी के खुल जाने से आस-पास के ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। अब उन्हें इसके लिए बरबीघा ब्रांच आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जमा निकासी सहित बैंक से संबधित उनका अन्य कार्य यहीं से हो जाएगा। साथ ही बरबीघा ब्रांच में भी वर्क लोड कम होगा।

सीएसपी के खुलने से स्थानीय लोगों ने भी खुशी जताई है। संचालक विकास कुमार ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। मौके पर मुकेश उर्फ हवा, प्रवीण कुमार मिट्ठू, आनंद कुमार, धीरज कुमार, राजू कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Balaji तिरंगा
IMG-20221114-WA0005
Kushal-2
dance
simran
Shadow
Back to top button
error: Content is protected !!