
अभी-अभी! लक्खीसराय जिले के रामगढ़ चौक पर एक भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार सुनील यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं उसकी चचेरी बहन जुली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार जुली के पिता के बारे में सूचना नहीं मिल पाई है।
परिजनों से मिली सूचना के मुताबिक तीनों बाइक पर सवार होकर सूर्यगढ़ा की ओर जा रहे थे कि रास्ते मे ये दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की खबर सुनकर परिजनों में चीत्कार मच गया। मिली सूचना के मुताबिक वे लोग भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिये निकल पड़े हैं।