धर्म और आस्थाबिहारशेखपुरा

रामनवमी के अवसर पर शेखपुरा में जगह-जगह निकली शोभायात्रा, गांव में पहली बार निकाला गया भव्य कलश यात्रा

Sheikhpura: रामनवमी के अवसर पर जिले के तमाम शहरी एवं ग्रामीण इलाके में वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह-जगह भव्य शोभायात्रा निकाला गया, रामधुनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बजरंग दल, ABVP, हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला मुख्यालय तथा बरबीघा की सड़कें केसरिया रंग में रंग गई। हाथों में पताका लिए हजारों की संख्या में युवाओं ने नगर भ्रमण कर जय श्री राम का नारा लगाया।

बरबीघा नगर क्षेत्र के महादेवगंज शिवाला से हिंदू स्वाभिमान मंच के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जो बाजार होते हुए थाना चौक (लाला बाबू चौक) तक गया। राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप में सजे बाल कलाकारों ने इस शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया। शोभायात्रा को देखने भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लाउडस्पीकर पर बजते जय श्रीराम के नारों के साथ लोगों ने जमकर जयकारा लगाया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में भी बिभिन्न तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वहीं दूसरी तरह सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव में इस बार रामनवमी को विशेष तरीके से मनाया गया। धारी टोला के देवस्थान धनकी माता के प्रांगण से ग्रामीणों के द्वारा पहली बार भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गाजे-बाजे के साथ टाटी नदी से जल भरकर 108 कन्याओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया। वहीं डीजे की धुन पर पुरुष श्रद्धालु व बच्चे जय श्री राम का नारा लगाते रहे।इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि कलश स्थापना के बाद यहां 30 मार्च से 1 अप्रैल तक महायज्ञ किया जाएगा। जिसमें अखंड कीर्तन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में देव शरण दास, डोमन दास, अर्जुन दास, अरविंद आनंद, शकल राम, सोनू कुमार, राजीव, बबलू, देवनन्दन, चंदन, नीतीश आदि की प्रमुख सहभागिता रही।

Back to top button
error: Content is protected !!