अपराधशेखपुरा

पुलिस ने आदमी के भेष में छुपे गिद्धों को किया गिरफ्तार, ऑक्सीजन के नाम पर मरीजों के परिजनों से कर रहे थे ठगी

कोरोना के इस दूसरे चरण में कुछ लोग गिद्ध बनकर पीड़ितों को लूटने में लगे हैं। शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय पुलिस ने ऐसे ही कुछ गिद्धों को गिरफ्तार किया है। ये गिद्ध गूगल पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का लालच देकर मरीजों के परिजनों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष कल्याण आनंद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सशस्त्र बल, दंगा पार्टी एवं डीआईयू टीम के द्वारा महानंदपुर गांव में साईबर अपराधियों के रूप में छिपे इन गिद्धों के विरुद्ध छापामारी की गयी। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस छापामारी के क्रम में महानंदपुर गांव के मास्टर किशोरी के घर में तलाशी के दौरान चिन्टु कुमार, निरंजन कुमार पटेल, रोहित कुमार, रौशन कुमार एवं रीशू कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं इनके पास से बिभिन्न कम्पनी का 7 एंड्राइड मोबाईल, 22 पेज का डेटा बेस एवं 48 आधार कार्ड की छायाप्रति भी बरामद किया गया है।

वहीं उन्होंने बताया कि निरंजन कुमार पटेल उर्फ राजू ने पूछताछ में बताया कि इस कार्य में पांची गांव के बिपिन प्रसाद महतो का पुत्र तिरजु कुमार भी शामिल है। ये सभी लोन दिलाने, ऑक्सीजन सिलिण्डर उपलब्ध कराने एवं ऑनलाईलन खरीद पर प्राईज देने के नाम पर ठगी का काम करते हैं। इसकी निशानदेही पर पांची गांव में छापेमारी के दौरान तिरजु कुमार फरार हो गया। हालांकि पुलिस के द्वारा उसके घर की विधिवत तलाशी लेने पर उनके घर से एस.बी.आई बैंक का एक एटीएम (जो निशान्त कुमार के नाम का है) के अलावे एक एक्सिस बैंक का पासबूक तथा 7 पेज का डेटा बेस के साथ 15 विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ। गौतरतलब हो कि पुलिस कप्तान ने आते ही इस जिले से साइबर अपराधियों का नामोनिशान मिटाने की बात कही थी। जिसके बाद दर्जनों अपराधी आज जेल की सलाखों में कैद हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!