
जिले में covid-19 मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के बाद पिरामल स्वास्थ्य ने शेखोपुरसराय में आइसोलेशन सेंटर बनाने का दिया प्रस्ताव
सिविल सर्जन को सौंपे पत्र में अपने खर्च पर एक महीने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने का दिया प्रस्ताव, आवश्यकतानुसार सेवा को विस्तारित करने की बात भी कही
वैश्विक महामारी covid-19 के दूसरे संक्रमण काल के वर्तमान स्थिति को देखते हुए विश्वव्यापी संस्था पिरामल स्वास्थ्य ने शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड में में 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया है। संस्था के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार ने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को एक प्रस्ताव-पत्र सौंपकर सेंटर शुरू होने के पश्चात पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने का अनुरोध किया है। ताकि इस क्षेत्र के लोगों का उचित देख-भाल किया जा सके। पिरामल ने अपने पत्र में लिखा है कि covid-19 के दूसरे चरण में भी पिरामल स्वास्थ्य की टीम टेलीमेडिसिन के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देख-रेख में विभाग के सहयोग हेतु कार्यरत है। जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों जिले के 3 प्रखंड क्रमश: शेखपुरा बरबीघा एवं शेखोपुरसराय के गावों में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
आगे उन्होंने लिखा है कि जिले में दो आइसोलेशन सेंटर बखूबी बेहतर कार्य भी कर रहे हैं। सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल बरबीघा एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अरियरी सामान्यतः माताओं एवं नवजात शिशुओं की सेवा देने में कार्यरत है। मरीजों के आंकड़ों को देखने के पर यह ज्ञात होता है कि बरबीघा एवं शेखोपुरसराय के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण दर अधिक है एवं इन क्षेत्रों के अधिकाधिक लोग घरों में ही रह रहे हैं। जिस कारण से एक ही परिवार में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। पिरामल इस कार्य में अपना सहयोग बढ़ाने के क्रम में शेखोपुरसराय में ३० बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने हेतु सहयोग करना चाहती है। जिसके अधिष्ठापन में आवश्यकः सामग्रियों एवं इसकी दैनिक देखभाल हेतु कार्यबल पिरामल स्वास्थ्य के माध्यम से कार्यरत संस्था द्वारा अपने खर्च पर एक महीने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा एवं आवश्यकता अनुरूप मरीजों के हित में जिला प्रशासन के आदेशानुसार इस व्यवस्था को आगे विस्तारित भी किया जायेगा।