
कोरोना संक्रमण के इस विकट काल में एक तरफ जहाँ कुछ लोग गिद्ध की भांति जरूरतमंदों को नोचने में लगे हैं। दवाइयों के नाम पर, एम्बुलेंस के नाम पर तो कहीं ऑक्सीजन के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है। वहीं कुछ लोग आज भी जरूरतमंदों की मदद कर समाज के लिये मिशाल पेश कर कर रहे हैं। शेखपुरा जिला भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने ऐसी ही मिशाल पेश की है। दरअसल नालन्दा जिले के अलीनगर गांव के निवासी अजीत रंजन की माँ की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये बरबीघा के सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
उनकी जान बचाने के लिये O पॉजिटिव ब्लड की सख्त आवश्यकता थी। जब ये खबर गौतम कुमार को प्राप्त हुआ तो तत्काल अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार व अन्य कार्यकर्त्ताओं के साथ अस्पताल जाकर अपना ब्लड उन्हें डोनेट किया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की जान बच गई। इस पुनीत कार्य के लिये मरीज के परिजनों ने गौतम कुमार को आशीर्वाद दिया, वहीं स्थानीय लोगों ने भी उनके इस कदम की सराहना की।