
शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजनों को जल्द ही अब एक और सहूलियत मिलने वाली है। दरअसल स्थानीय सांसद चंदन कुमार ने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिये लिफ्ट लगाने की घोषणा कर दी है। इसके लिये उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र भेजकर अपने सांसद फंड से 9 लाख की राशि निर्गत करने की अनुशंसा की है। इस बात की जानकारी देते हुए बरबीघा से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने बताया कि सांसद के पिछले दौरे के दरम्यान तत्कालीन एसीएमओ और वर्तमान सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने उन्हें मांग पत्र सौंपा था। जिसके बाद सांसद ने इस पर विचार करते हुए अस्पताल में लिफ्ट लगवाने के लिये विभाग को पत्र भेजा है।
उन्होंने बताया कि सांसद चंदन कुमार क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा से कृत संकल्पित हैं। बताते चलें कि इस अस्पताल के चार मंजिला इमारत में मरीजों को ऊपर चढ़ाने और उतारने में परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर अस्पताल के पहले तल्ले पर स्थित प्रसूति वार्ड में गर्भवती महिलाओं को ले जाने में परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लिफ्ट लग जाने से यहां के लोगों को अब काफी सहूलियत होगी। जनहित के इस कार्य में मधुकर कुमार के योगदान को भी झुठलाया नही जा सकता। स्थानीय लोगों के द्वारा अपने सांसद से बरबीघा में ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था की मांग भी उठने लगी है।