
Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद कार्यालय में आज मुख्य पार्षद सोनू कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति के समक्ष सैरातों की बंदोबस्ती की गई। जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले को सैरातों से वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई। कुल 6 सैरातों की बंदोबस्ती में नगर परिषद को करीब 95 लाख राजस्व की प्राप्ति होगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि आज शहर के सभी बस, टैक्सी एवं ऑटो स्टैंड के साथ सार्वजनिक शौचालय एवं फल सब्जी गुमटी वालों से दैनिक वसूली टीन टिकट बिक्री की बंदोबस्ती की गई है। जिसमें नगर परिषद को कुल 94 लाख 34 हजार 4 सौ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड के लिए सबसे अधिक बोली 38 लाख 78 हजार रुपये घनश्याम कुमार ने जबकि प्राइवेट टैक्सी एवं ऑटो स्टैंड के लिए सबसे अधिक बोली 29 लाख 67 हजार रुपये की बोली राजीव कुमार ने लगाई। वहीं गोपालबाद स्टैंड के लिए 3 लाख 86 हजार 400 की बोली गुड्डू कुमार एवं गौशाला बस स्टैंड 4 लाख 48 हजार 500 की बोली दिवाकर सिंह ने लगाई।
इसी तरह फल, सब्जी विक्रेतर एवं गुमटीधारियों से दैनिक वसूली, टिनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स से वसूली हेतु सबसे अधिक 15 लाख 75 हजार की बोली दिवाकर सिंह ने जबकि सभी सार्वजनिक शौचालयों के लिये 1 लाख 79 हजार 500 की बोली विकास कुमार ने लगाई। मौके पर पूर्व नगर सभापति रौशन कुमार सहित सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।