
कोरोना के इस दूसरी लहर में पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है। मृतकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। श्मशानों में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की लाशों को जलाने के लिये लम्बी लाइन लगी है। इसको लेकर शेखपुरा जिला में भी सम्भावित परिस्थितियों से निपटने के लिये श्मशान घाटों को तैयार किया गया है। बरबीघा नगर परिषद में हाल ही में नगर क्षेत्र स्थित श्मशान घाट को साफ-सुथरा कराकर आने वाले बुरे वक्त के लिये तैयार रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ बरबीघा नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में स्थित श्मशान घाट पर एक दबंग के द्वारा अबैध कब्जे की बात सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दबंग ने पूरे श्मशान घाट पर अबैध रूप से अपना कब्जा जमा कर वहां जानवर के चारे का व्यापार शुरू कर दिया है। जिसके कारण विशेष परिस्थिति में भी वहां लाशों को जलाने की जगह नहीं बची है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कोरोना संक्रमण के कारण इस इलाके का कोई मरीज मर जाये तो उसकी लाश को जलाने के लिये कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस श्मशान घाट को दबंग के कब्जे से मुक्त कराकर वहां मुक्तिधाम का निर्माण कराने की मांग की है। जिससे शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके।