जानकारीशेखपुरा

मनीष कश्यप के समर्थन में सड़क पर आगजनी कर युवाओं ने लगाया जाम, यातायात पूरी तरह ठप्प

Sheikhpura: तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ हिंसा की झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वाले यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आज राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के द्वारा बिहार बन्द का आह्वान किया गया है। इसका बरबीघा में असर देखने को मिल रहा है। पार्टी के बैनर तले युवाओं ने श्रीबाबू (हटिया) चौक को पूरी तरह जाम कर दिया है। सड़क पर आगजनी कर युवा मनीष कश्यप को रिहा करो के नारे लगा रहे हैं।

आगजनी एवं सड़क जाम के कारण सरमेरा रोड, शेखपुरा रोड एवं बिहार रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। बांस-बल्ली लगाने एवं बेतरतीब गाड़ियों को खड़ा करने की बजह से सभी सड़कों पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। खबर लिखे जाने तक बरबीघा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई में जुट गई है। सड़क खाली कराकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि भ्रामक खबर मामले में यू-ट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद राजजपा इसे अवसर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। मनीष कश्यप की रिहाई की मांग के बहाने बिहार बन्द के नाम पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। कभी राजद के साथ मिलकर दही-चूड़ा की बात करने वाली पार्टी के नेता अब दही को खट्टा व सड़ा हुआ बता रहे हैं।

Balaji तिरंगा
IMG-20221114-WA0005
Kushal-2
dance
simran
Shadow
Back to top button
error: Content is protected !!