जन-कल्याणजागरूकताजानकारीप्रशासनशेखपुरा

अधिक गर्मी की संभावना को देखते हुए शेखपुरा जिला प्रशासन कर रहा पूरी तैयारी, लू के थपेड़ों से ऐसे करें अपना बचाव

Sheikhpura: भारतीय मौसम विभाग एवं कृषि विज्ञान मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष गर्मी अधिक पड़ने वाली है। गर्मी के मौसम में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि होने की सम्भावना है। इसको लेकर राज्य सरकार पहले से ही अलर्ट मोड में है। सरकार ने अपने विभिन्न विभागों को अपने स्तर पर आने वाली स्थिति से निपटने का निर्देश जारी किया है। भीषण गर्मी एवं लू से आम लोगों का बचाव करने हेतु तमाम इंतजाम करने को कहा है।

शेखपुरा में इस स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सावन कुमार ने तमाम संबंधित विभागों को पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज तथा पीएचईडी विभाग को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्म हवाओं एवं लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करवाने को कहा गया।

इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग को भी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, नगर क्षेत्र में अवस्थित आश्रय स्थलों में आकस्मिक दवाओं की व्यवस्था के साथ बचाव हेतु लगातार प्रचार-प्रसार करने का निर्देश मिला है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों व सदर अस्पताल में लू से प्रभावित लोगों के ईलाज हेतु विशेष व्यवस्था की तैयारी पूर्व में ही करने को कहा गया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट, आई वी फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवाओं का इंतजाम भी पूरा करने का निर्देश दिया है।

दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए विद्यालयों में सुबह की पाली में ही कक्षाओं को संचालित करने का सख्त निर्देश दिया है। अत्यधिक गर्मी पड़ने पर निर्धारित समय से पूर्व ही छुट्टी घोषित कर करने का भी निर्देश दिया है। गर्मी में पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था करने व भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर गर्मी से बचाव हेतु विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को भी सरकारी ट्यूबेल के पास अथवा अन्य सुविधा युक्त स्थानों पर पानी इकट्ठा करने को कहा गया है। ताकि पशु-पक्षियों को भी पानी मिल सके। बीमार पशुओं के चिकित्सा के लिए विशेष दल का गठन करने को कहा गया है।

गर्मी के मौसम में गर्म हवाओं एवं लू से हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जो कभी-कभी जानलेवा साबित होता है। इनसे बचाव हेतु निम्न उपाय बेहद जरूरी है।

  • यथासंभव हल्के रंग के ढीले एवं सूती कपड़े पहनें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें।
  • हल्के भोजन करें, अधिक जल की मात्रा वाले मौसमी फल यथा तरबूज, खीरा, ककड़ी, संतरा आदि का सेवन करें।
  • धूप में जाने से बचें, आवश्यक हो तो पीने का पानी अपने साथ अवश्य रखें।
  • लू लगे व्यक्तियों को ओआरएस, नींबू पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ/लस्सी या शरबत दें, ताकि शरीर में जल की मात्रा बनी रहे।
  • अधिक तापमान में बहुत अधिक श्रम न करें, चाय, काॅफी जैसे गर्म पेय पदार्थ, पान मसाले तम्बाकू एवं मादक पदार्थों का सेवन न करें।
  • यदि व्यक्ति पानी की उल्टियाँ करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने न दें।
  • बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।
  • ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे मांस, अण्डा, सूखे मेवे जो शरीर के तापमान बढ़ाते हैं, उनका सेवन न करें।

अगलगी से बचाव हेतु उपाय

  • रसोईघर यदि फूस का हो उसकी दीवार पर मिट्टी का लेप अवश्य लगायें। रसोईघर की छत ऊँची रखी जाय।
  • सामूहिक भोज बाले स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल के साथ-साथ अतिरिक्त जल की भी व्यवस्था हो।
  • दिन का खाना 9 बजे से पूर्व एवं रात का खाना 6 बजे के बाद बनायें।
  • भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय न करें।
  • दीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर न रखें, जहाँ से गिरकर आग लगने की संभावना हो।
  • जलती हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी या सिगरेट पीकर यत्र-तत्र न फेंकें।
  • शाॅर्ट सर्किट के आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग को समय पर मरम्मत करा लें। कहीं भी लूज तार दिखे तो उसकी सूचना विद्युत विभाग को अवश्य दें।
  • आग बुझाने के लिए बालू एवं मिट्टी बोरे में भरकर तथा कम-से-कम दो बाल्टी पानी अवश्य रखें।
  • अगलगी की स्थिति में धुएँ से बचने हेतु नीचे झुककर या रेंगते हुए बाहर निकलें।
  • अगर आग अनियंत्रित हो जाये तो पीडि़त व्यक्ति को आग बुझने तक कंबल से लपेटे रखें।
  • आग से जल भाग पर पानी डालें, बर्फ नहीं और तबतक डालें जबतक कि जलन में कमी न हो।
  • जले भाग को हमेशा ऊँचा रखें तथा किसी प्रकार का दबाव न दें।
  • अगर में कपड़ों में आग लगे तो जमीन पर लेट कर आग बुझाने का प्रयास करें।
  • आग लगने पर तुरंत टाॅल फ्री नंबर 101 या अग्निशमन कार्यालय को दूरभाष संख्या- 06341-225195 पर सम्पर्क करें।

Back to top button
error: Content is protected !!