
लॉक डाउन के दूसरे दिन आज शेखोपुरसराय बाजार में इसके उल्लंघन के मामले में एक मिठाई की दुकान को स्थानीय प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के द्वारा सख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में बेबजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को उठक-बैठक भी कराया गया। साथ ही उन्हें आगे से ऐसा करने और सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई।
बताते चलें कि यहां के दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि बिहार सरकार के द्वारा लॉकडाउन में दुकानों को 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है। लेकिन यहां करीब सभी दुकान खुला रहता है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के बढ़ने की संभावना हमेशा बनी हुई रहती है। प्रशासन के आते ही दुकानदार अपनी दुकान बंद कर लेते हैं जबकि प्रशासन के जाने के बाद दुकान को खोलकर ग्राहकों को अंदर कर सामान बेचा जाता है।