खेल-खिलाड़ीशेखपुरा

शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट में वाजितपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार हासिल किया खिताब, भीड़ देखकर जिलाधिकारी ने कहा- नीमी ग्रामवासियों का है 56 इंच का सीना

Sheikhpura: नगर पंचायत शेखोपुरसराय के नीमी स्थित ग्रीन पार्क मैदान में रविवार को शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। यह महामुकाबला जगदीशपुर बनाम वाजितपुर के बीच खेला गया। जिसमें 4-0 से वाजितपुर की टीम ने एकतरफा जीत हासिल कर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार अपना कब्जा जमाया। इस दौरान पूरा मैदान दर्शकों से खचा-खच भरा रहा। वाजितपुर की तरफ़ से नाइजीरियन खिलाड़ी को मैदान में उतारा गया। जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद में स्थानीय लोग मुकाबले का लुत्फ लेने पहुंचे।

विजयी टीम के कप्तान को जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिशूलधारी सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। इसी तरह मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच को जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी एवं समाजसेवी चंदन सिंह के द्वारा दिया गया। विजेता टीम को 51 हजार जबकि उपविजेता टीम को 25 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर बिहारशरीफ के पूर्व विधायक पप्पू खां, बरबीघा नगर परिषद के मुख्य पार्षद सोनू कुमार, भाजपा नेता संजीत प्रभाकर, लक्खीसराय जिला परिषद सदस्य सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

खेल मैदान को जल्द बनाया जाएगा स्टेडियम
इस मौके पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अबतक 6 जिले में मैंने अपनी सेवाएं दी हैं। परन्तु किसी भी कार्यक्रम में पहली बार इतनी भीड़ देख रहा हूँ। इस खेल के प्रति यहाँ के लोगों की दीवानगी देखकर ऐसा लग रहा है कि वाकई में 56 इंच का सीना नीमी ग्रामवासियों का ही है। साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर ही जिला परिषद अध्यक्षा के साथ पटना जाकर संबंधित विभाग से बात करूंगा। ताकि इस ग्रीन पार्क मैदान को जल्द से जल्द स्टेडियम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूर्व में भी जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया गया है। थोड़ी बहुत अन्य कमियां हैं, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।बता दें कि इस टूर्नामेंट को 1985 में एल आर कप के रूप में शुरू किया गया था। बाद में इसे शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट के रूप में तब्दील कर दिया गया। इस टूर्नामेंट को हमेशा से ही दर्शकों का खूब प्यार मिलता रहा है। इसलिए धीरे धीरे यह पूरे जिले में लोकप्रिय होता जा रहा है। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को देखने आस-पास के सैकड़ों गांव के लोग पहुंचते हैं। वहीं हर साल विदेशी खिलाड़ियों का आगमन इस टूर्नामेंट में चार चांद लगा देता है।

Balaji तिरंगा
IMG-20221114-WA0005
Kushal-2
dance
simran
Shadow
Back to top button
error: Content is protected !!