जानकारीमनोरंजन

नहीं रहे तेरे नाम फ़िल्म के निर्देशक सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

Sheikhpura: बुधवार को दिल्ली में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया। थियेटर के दिनों से ही उनके साथी रहे अनुपम खेर ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने लिखा है- जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !!

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी. उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति”

इसके अलावे सुभाष घई, अजय देवगन, मधुर भंडारकर, कंगना रानौत, सहित बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सतीश कौशिक को दिल्ली में एक रोड ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम क्रिया-कर्म हेतु आज उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा रहा है। इसके पूर्व 7 मार्च को उन्होंने अपने दोस्तों व परिचितों के साथ होली का आनंद भी उठाया था।

बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने काफी समय दिल्ली में बिताया और साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग के गुर सीखे। सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे।एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं। रूप की रानी चोरों का राजा फ़िल्म से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। हालांकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं सहित कई अन्य सफल हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

Balaji तिरंगा
IMG-20221114-WA0005
Kushal-2
dance
simran
Shadow
Back to top button
error: Content is protected !!