खेलखेल-खिलाड़ीजानकारीशेखपुरा

द्वितीय सम्राट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कुल 1369 प्रतिभागी हुए शामिल, राज्य के कई मंत्री व विधायक ने प्रतिभागियों को दिखाई हरी झंडी

प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 50 हजार रुपए, तृतीय स्थान को 25 हजार रूपए, चौथे स्थान को साइकिल और पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले को एलईडी टीवी पुरस्कार के रूप में दिया गया।

Sheikhpura: रविवार को जिला मुख्यालय में द्वितीय सम्राट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कुल 1369 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों को कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के चक्रपाणि हिमांशु एवं शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शहर के जखराजस्थान स्थित श्यामा एचपी पेट्रोल पंप से कुल 10 किलोमीटर लंबी इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जो स्टेशन रोड, दल्लू चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक, तीनमूहानी मोड़ से बाईपास रोड होते हुए बुधौली, गिरिहिंडा, कॉलेज मोड़ से बापस जखराज स्थान में समाप्त हुआ। इसमें पुरुष वर्ग से 8 जबकि महिला वर्ग से कुल 10 विजेता चुने गए। दोनों वर्गों के टॉप-5 विजेताओं को आयोजकों की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

पुरुष वर्ग में आलोक कुमार (लक्ष्मीपुर), सुरेंद्र प्रसाद (भदौस), सतीश कुमार (लछणा), विश्वजीत कुमार (पुरैना), गौरव कुमार (पचना), राहुल कुमार (दानीबीघा), विक्रम कुमार (दानीबीघा), छोटू कुमार (भदौस) जबकि महिला वर्ग में शिवानी कुमारी (हथियावां), शिवानी कुमारी (माऊर), छोटी कुमारी (अंबारी), सुष्मिता कुमारी (अंबारी), खुशबू कुमारी (चेवाड़ा), नंदनी कुमारी (चकंदरा), आकांक्षा कुमारी (अंबारी), चांदनी कुमारी (अंबारी), सपना कुमारी (चकंदरा), नेहा कुमारी (बेलछी) विजयी घोषित किये गए।

दोनों वर्गों के टॉप-5 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं बाकियों को भी मेडल आदि से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान को 50 हजार रुपए, तृतीय स्थान को 25 हजार रूपए, चौथे स्थान को साइकिल और पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले को एलईडी टीवी पुरस्कार के रूप में दिया गया। शहरवासियों ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया। साथ ही इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!