
बरबीघा के दुकानदार प्रशासन के आदेश का लगातार कर रहे उल्लंघन, 12 बजे के बाद भी खुलती हैं दुकानें
प्रशासन और पुलिस से बचने के लिए दुकानदार एक एक्स्ट्रा आदमी रखते हैं, जो प्रशासन को देखते ही दुकान को बाहर से ताला लगाकर खुद बाजार घूमने लगता है। प्रशासन के जाते ही दुकान खोलकर ग्राहकों को अंदर-बाहर करने का खेल खेला जाता है।
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन में दुकानों को 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने का निर्देश मिला है। आवश्यक सामग्री की दुकानों के अलावे भी यहां सभी दुकानें खुली रहती हैं। प्रशासन और पुलिस से बचने के लिए दुकानदार एक एक्स्ट्रा आदमी रखते हैं, जो प्रशासन को देखते ही दुकान को बाहर से ताला लगाकर खुद बाजार घूमने लगता है।
प्रशासन के जाते ही दुकान खोलकर ग्राहकों को अंदर-बाहर करने का खेल खेला जाता है। आज भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के द्वारा दल-बल के साथ कई बार झंडा चौक सहित सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण किया गया। बेबजह घूम रहे लोगों को समझाया गया, दुकानदारों को वार्निंग भी दी गई। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के द्वारा सभी जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। बाबजुद इसके बरबीघा झंडा चौक पर दुकानदार 12:45 तक दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान देते कैमरे में कैद हो गए। ये इनका रोज का काम है, ये सरकार के किसी आदेश को नहीं मानते। कोरोना इनका कुछ बिगाड़ नही सकता।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक झंडा चौक के एक दुकानदार को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। बाबजुद इसके इस इलाके के लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो कोरोना संक्रमण के खिलाफ शुरू हुई इस जंग को किसी भी हाल में जीता नहीं जा सकेगा।