खेती-बाड़ीप्रशासनशेखपुरा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर अबैध वसूली करने वाले कृषि समन्वयक का तबादला, जिला कृषि पदाधिकारी ने की कार्रवाई

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के कृषि समन्वयक के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से अबैध वसूली के वायरल वीडियो मामले में विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। मगही न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। विभाग के द्वारा कृषि समन्वयक राजेश कुमार का तबादला करते हुए उनके 2 इंक्रीमेंट पर भी रोक लगाया गया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद ने बताया कि यह मामला जांच के बाद सत्य पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कृषि समन्वयक का तबादला शेखपुरा प्रखंड में कर दिया गया है। वहीं उनके 2 इंक्रीमेंट पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस मामले में मगही न्यूज़ के फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भौतिक सत्यापन के नाम पर कृषि समन्वयक का घुस लेते हुए वीडियो व पैसे की मांग करते हुए ऑडियो वायरल किया गया था। जिसके बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!