राजनीतिशेखपुरास्वास्थ्य

स्थानीय विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, संसाधनों और कर्मियों की कमी हेतु प्रधान सचिव को लिखा पत्र

शेखपुरा के स्थानीय विधायक विजय कुमार ने कल बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबन्धक धीरज कुमार कई चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। विधायक ने इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न जांच कक्षों का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक के साथ एक संक्षिप्त बैठक कर अस्पताल की कमियों और समस्याओं की जानकारी ली।

अस्पताल उपाधीक्षक ने उन्हें बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध रहने के बाबजूद इनके संचालन हेतु कोई कर्मी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण इस अस्पताल में इलाज करवाने हेतु आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि एक सौ बेड का अस्पताल घोषित किए जाने के बाद भी यहां बेड अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। विधायक ने चिंता जताते हुए फौरन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कोविड महामारी को देखते हुए शीघ्र इस अस्पताल में वेंटिलेटर और अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू रखने हेतु कर्मियों के पदस्थापन करने की मांग की। ताकि इस जिले के मरीजों को दूसरे जिलों के अस्पतालों में रेफर होना न पड़े। साथ ही उन्होंने अस्पताल में बेड की भी व्यवस्था करने की मांग की।

Back to top button
error: Content is protected !!