
पूजा-अर्चना के साथ बरबीघा फिजिकल अकादमी का शुभारंभ, प्रशिक्षक की देख-रेख में करें तैयारी
Sheikhpura: बिभिन्न सरकारी नौकरियों में फिजिकल टेस्ट की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये एक अच्छी खबर है। बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को बरबीघा फिजिकल अकादमी का शुभारंभ हो गया। जिसमें उन्हें दक्ष प्रशिक्षक के द्वारा आधुनिक तरीके से फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई जाएगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षक संजय कुमार के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना किया गया। उन्होंने बताया कि इस अकादमी में बिहार पुलिस, दरोगा, आर्मी अग्निवीर, नेवी, रेलवे ग्रुप D में भर्ती की चाह रखने वाले खिलाड़ियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी कराई जाती है। इसके लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षक से 7903391673 संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि प्रशिक्षक संजय कुमार रग्बी एवं फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्हें प्रशिक्षण का भी लंबा अनुभव प्राप्त है। मौके पर चन्दन कुमार, संतोष कुमार सहित कई अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा मौजूद थे।