शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस को पराजित कर 1303 मरीज इस जंग को जीत चुके हैं। आज जखराज स्थान स्थित कोविड केअर सेंटर में भर्ती 45 वर्षीय कुसुम देवी एवं 30 वर्षीय अमरेश कुमार के साथ कुल 126 संक्रमित पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं।जिले में इस बीमारी से लड़कर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1303 हो गई है। जिले में अभी तक 29346 संदिग्धों के सैम्पलों की जांच हुई है, जिसमें 2941 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1627 है। जिसमें से 60 मरीज कोविड केअर सेंटर एवं 1567 होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं सरकारी आंकड़े के अनुसार इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 11 व्यक्तियों की मौत हुई है।

बताते चलें कि इस संक्रमण को काबू में करने के लिये जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये कोविड केअर सेंटर में अलग से 6 अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं सभी प्रकार की दवाइयों को पूरा स्टॉक भी मौजूद है। ऑक्सीजन आदि की भी कोई कमी नहीं है। मरीजों को उचित चिकित्सीय सलाह हेतु 18 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो तीन शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा भी काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन वरीय अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा भी की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों के द्वारा सभी संक्रमित लोगों का उचित इलाज किया जा रहा है। साथ ही उनके खान-पान और दवाइयों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से सावधानी और सतर्कता बरतते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने नकारात्मक समाचार पत्रों और मीडिया चैनलों से भी दूर रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आत्मबल एवं आत्मविश्वास बनाए रखने से हमलोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल होंगे।