
Sheikhpura: सोमवार को समाहरणालय के मंथन सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने योग्य आवेदकों का चयन कर नियमानुसार उन्हें योजना लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि किसानों को अधिक समृद्ध व खेती को उन्नत बनाया जा सके।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 में इस योजना के तहत कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 6 वैध आवेदन का चयन किया गया। इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 2 आवेदकों को योजना लाभ दिया जाना है। इसके तहत आवेदक किसानों को मात्र 10 लाख 50 हजार रूपये में एक ट्रैक्टर के साथ-साथ बुआई, जुताई, कटनी एवं थ्रेसर से संबंधित 4 कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व में यह लाभ सिर्फ समूह में दिया जाता था। परंतु वर्तमान में व्यक्तिगत किसानों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। इसमें किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान भी मिल रहा है। यह योजना सुदूर क्षेत्र के किसानों को मिलता है, जहां लघु एवं सीमांत किसानों की अधिकता है। ताकि उन क्षेत्रों में कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कर उन्नत कृषि यंत्रों को किसानों तक उपलब्ध कराया जा सके।
इसका यह भी उद्देश्य जिले के चयनित गांव में यांत्रिकरण को बढ़ावा देना है। साथ ही किराये पर विभिन्न कृषि यंत्रों के परिचालन की सेवा उपलब्ध कराना है। ताकि वहां फसल अवशेष प्रबंधन हो और फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पर अंकुश लगे। साथ ही उन्नत एवं नये रूप से विकसित कृषि यंत्रों के समावेश से कृषि की लागत कम की जा सके। इससे उत्पादकता में वृद्धि होगी जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा।