खास खबरप्रशासनलापरवाहीशेखपुरा

बरबीघा में बाजार बंद करवाने में अधिकारियों को करनी पड़ी मशक्कत, सभी अधिकारी उतरे सड़क पर

लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करवाने हेतु आज शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा सभी दुकानों को बंद कराया गया। पहला दिन होने के कारण लोगों के साथ नरमी भी बरती गई, वहीं आगे से कानून तोड़ने पर सख्त सजा देने की बात भी की गई। 11 बजते ही बरबीघा बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद कर्मियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में मिशन ओ पी पुलिस की अलग-अलग टीम के द्वारा पूरे बाजार में घूम-घूम कर बाजार को खाली कराया गया। वहीं बरबीघा थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र के द्वारा भी थाना चौक, हटिया चौक आदि इलाकों को खाली कराया गया।

अधिकारियों व कर्मियों को बाजार खाली कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान नगर परिषद की टीम ने बिना अनुमति के खुले एक ज्वेलर्स की दुकान से 500 रुपया जुर्माना भी बसूला। इस दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। वहीं अन्य कई ऐसे दुकानदार प्रशासन के आने से पहले ही अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग गए।
ठेला भेंडर युवक पर डंडा चलाना नगर परिषद कर्मी को पड़ा महंगा
इसी दरम्यान धर्मशाला के पास इन कर्मियों को पब्लिक के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। दरअसल ठेला पर नींबू बेच रहे एक युवक पर नगर परिषद के एक कर्मी ने डंडा चला दिया। डंडा लगते ही ठेला भेंडर सड़क पर गिरकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और पैर टूट जाने की बात कही। नगर परिषद कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार उठाने पर वो फिर गिर जाता और जोर-जोर से चिल्लाने लगता। स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए नगर परिषद के कर्मी उस युवक को छोड़कर वहां से आगे निकल गए। थोड़ी देर चिल्लाने के बाद भेंडर वाला युवक भी एक आदमी की सहायता से अपने पैरों पर चलकर घर चला गया। इस दौरान घटनास्थल पर अच्छी-खासी भीड़ भी जमा हो गई। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने नगर परिषद कर्मियों के इस रबैये को गलत बताया, वहीं कुछ लोगों ने युवक के द्वारा जान-बूझकर नौटंकी करने की बात भी कही।

Back to top button
error: Content is protected !!