जागरूकताजानकारीशेखपुरा

अभी तक मात्र 3322 दिव्यांगजनों का बना है यूडीआईडी कार्ड, शत-प्रतिशत लक्ष्य के लिए चलेगा अभियान

Sheikhpura: दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ लेने हेतु यूडीआईडी कार्ड का होना अनिवार्य है। वर्तमान में जिले में बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना का लाभ कुल 6996 दिव्यांगजनों को मिल रहा है। जिसमें अब तक कुल 3322 यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जा चुका है। जिले के प्रत्येक पंचायत में दिव्यांगजनों की सूची बनी हुई है।

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक अभिजीत सोनल ने बताया कि इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु 3 से 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मदद ली जाएगी। जो घर-घर जाकर लाभुकों से स्वअभिप्रमाणित दस्ताबेज लेकर विभाग के पास जमा करेंगी।

उन्होंने बताया कि इसके लिये संबंधित पोर्टल से पंचायतवार दिव्यांगजनों की सूची डाउनलोड कर लाभुकों के परिजनों से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किया जायेगा। दस्तावेज में दिव्यांगजनों का फुल फोटो, आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित कॉपी ली जाएगी। साथ ही उनके द्वारा छूटी हुई प्रविष्टियों में माता का नाम, जन्मतिथि एवं मोबाईल नम्बर आदि भरा जाएगा। जिसके बाद उसे विभाग में जमा कराया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द उनका यूडीआईडी कार्ड बनाया जा सके और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!