
पटनाः कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, बिहार में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लाॅकडाउन किया जाएगा, मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह जानकारी दी। इस 15-दिवसीय लॉकडाउन अवधि के दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं की अनुमति दी जाएगी और सभी दुकानें, मॉल और धार्मिक स्थान बंद रहेंगे।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 16 से 31 जुलाई तक राज्य में तालाबंदी की जाएगी। दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।
मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1,432 नए मामलों के साथ बढ़कर 18,853 हो गया। राज्य ने सोमवार को नौ कोरोना से 9 मौतों की सूचना मिली है।, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 134 हो गया।
कोरोना वायरस की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से अधिक हो गई है। रविवार को, राज्य में 1,266 मामलों के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए थे। उसके बाद सोमवार को 1,166 नए मामले सामने आए और आज मंगलवार को 1,432 नए कोरोना के मामले सामने आए। जिसमें से सबसे अधिक 162 नए कोरोना वायरस मामले पटना जिले के थे। बेगूसराय में 114 और लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, इसके बाद नालंदा में 107, भागलपुर में 61, मुजफ्फरपुर में 54, मुंगेर में 48 और गया में 50 हैं।
आज शाम में शेखपुरा में दो नए मामले सामने आए हैं।
अच्छी खबर यह है कि राज्य में अब तक 18,853 लोगों में से 12,364 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।
क्या हैं गाइडलाइंस
आवश्यक केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह बंद रहेंगे. डिफेंस, पुलिस, पेट्रोल पंप, पोस्टआफिस सहित कुछ कार्यालयों को इस लॉकडाउन से छूट दी गई है।
बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। सिर्फ इन विभागों को इससे छूट दी गई है। जैसे- बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभाग।
प्रदेश भर में सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को पूरी तरह लॉकडाउन से छूट दी गई है।
सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। सिर्फ इनको रहेगी छूट- फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुल सकेंगे. हालांकि प्रशासन इनकी होम डिलिवरी की हर संभव व्यवस्था करने का प्रयास करेगा।
सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।
होटल, रेस्त्रां या ढाबे खुले रहेंगे लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी।
रेल, हवाई सफर को मंजूरी दी गई है। हालांकि आटो टैक्सी पूरे राज्य में संचालित रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है। बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस बाधित रहेगी।
वाहन परिचालन को लेकर क्या नियम होंगे और सार्वजनिक वाहन चलेंगे या नहीं, इस पर भी निर्णय होगा। किन-किन जरूरी चीजों को कितनी छूट मिलेगी, इसका निर्धारण भी बैठक के दौरान किया जायेगा। फिलहाल राज्य में पटना समेत दर्जन भर जिलों में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लाॅकडाउन है।
[perfect_survey id=”2763″]