
Sheikhpura: जिलाधिकारी सावन कुमार के सख्त निर्देश के बाद जिले में धान अधिप्राप्ति में गति आई है। राज्य की सूची में 10 वें स्थान से उछलकर शेखपुरा अब 7 वें पायदान पर पहुंच गया है। यहां अब तक कुल 66 फीसदी धान की खरीद हो चुकी है। जिलाधिकारी के वेश्म में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद ये जानकारी निकलकर सामने आई है।
इस बाबत जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 17121 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 11305.39 मिट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हो चुकी है। जिसमें अरियरी प्रखंड में 1614.6 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 1116.95 मिट्रिक टन, बरबीघा प्रखंड में 3073.4 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 2144.15 मिट्रिक टन, चेवाड़ा प्रखंड में 1413.8 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 1042.18 मिट्रिक टन, घाटकुसुम्भा में अंतर्गत 2414.3 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 1588.253 मिट्रिक टन, शेखपुरा प्रखंड में 7580 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 4759.803 मिट्रिक टन एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 1024.9 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 654.6 मिट्रिक टन धान खरीदा गया है।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर समीक्षा कर छोटे-छोटे किसानों से अनिवार्य रूप से धान खरीद करने के साथ ही धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता भी बरतने का निर्देश दिया गया है। वहीं सभी प्रखंड प्रसार पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत बिचौलियों पर निगरानी रखने का निर्देश मिला है।
जिलाधिकारी ने इस कार्य में लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई की बात कही है। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम पदाधिकारी के प्रतिनिधिगण के साथ विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी भी शामिल थे।