खास खबरराजनीतिशेखपुरा

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पहुँचे बरबीघा, कहा- कुछ मेढ़क उछलते रहते हैं, उसके लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है

Sheikhpura: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आज बरबीघा पहुँचे। जहां श्रीबाबू चौक स्थित परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर कार्यकर्त्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार, अरविंद कुमार, पवन सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद रौशन कुमार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह कानून का राज है। यहां गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है। कुछ मेढ़क किस्म के लोग होते हैं, जो उछल-कूद मचाते रहते हैं। लोगों को डराकर अपना उल्लू सीधा करते हैं। उनसे डरना नहीं है, उसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरित मानस पर दिये गए बयान को लेकर कहा कि इसको लेकर हमने व हमारी पार्टी ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। बार-बार एक ही बात को दुहराना अच्छा नहीं लगता है। वहीं नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद सोनू कुमार को भी जीत की बधाई दी।इस मौके पर जद यू नेता साकेत सिंह, प्रिंस कुमार, चिंटू सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, मनोज यादव, शम्भू सिंह, अशोक सिंह, चन्दन सिंह, सुबोध सिंह,, धीरज कुमार, सन्नी कुमार, आनंद मोनू सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!