प्रशासनबिहारस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर मिलेगा विशेष पारिवारिक पेंशन, सरकार का फैसला

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बिहार में बड़ी मात्रा में सरकारी कर्मियों के मरने की खबर आ रही है। ऐसे में बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगाये गए वैसे सरकारी कर्मी जो ड्यूटी के दौरान संक्रमित पाए जाए हैं, उन सरकारी कर्मियों की मौत पर बिहार सरकार के द्वारा विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया गया है।

नीतीश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले बिहार में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को ही इस विशेष पारिवारिक पेंशन मिलता था। लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मियों को ये लाभ दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!